top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शुल्क आयुर्वेद मेगा शिविर संपन्न

नि:शुल्क आयुर्वेद मेगा शिविर संपन्न


उज्जैन 13 सितम्बर। शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं शासकीय आयुर्वेद
औषधालय करोहन जिला आयुष कार्यालय  के  निर्देशन में आयुष ग्राम (ग्राम जरखोदा मुख्य चौराहा
के पास निशुल्क आयुर्वेद मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी
डॉ.मनीषा पाठक ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में 118 रोगियों ने लाभ लिया शिविर में
कमर दर्द संधिवात आम वात पेट के रोग मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप त्वचा रोगों का परीक्षण कर
निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।
शिविर उद्घाटन सरपंच श्री जितेंद्र गोयल उपसरपंच अजमनुर पटेल  सचिव प्रहलाद वैरागी ने
किया शिविर में डॉ जितेंद्र जैन ने बताया कि  डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है  गंदे और जमा हुए
पानी में जन्में मच्छरों में डेंगू वायरस होता है. इसका लक्षण आमतौर पर संक्रमण के तीन से चौदह
दिन बाद शुरू होता है. डेंगू में तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और त्वचा पर
दाने और खुजली हो सकता है. ठीक होने में आम तौर पर दो से सात दिन लगते हैं- बचने के उपाय
गंदे पानी को जमा न होने दे कूलर में जमे हुए पानी को निकाल फेकेआदि उपाय बताए डॉ अभिषेक
त्यागी  ने मधुमेह  से सावधानी बताई। डॉ.शिवानी रघुवंशी ने त्वचा रोगों विशेषकर फंगल इन्फेक्शन
से बचाव के बारे में बताया शिविर में चिकित्सा कार्य डॉक्टर जितेंद्र जैन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन डॉ अभिषेक त्यागी डॉक्टर शिवानी रघुवंशी ने किया इस अवसर

पर  गांव के गांव के पूर्व सरपंच श्री अजीत पटेल पूर्व जनपद सदस्य श्री शहजाद पटेल हाजी गनी
पटेल सहित वरिष्ठ नागरिक महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे इस अवसर पर ग्रामवासियों को औषधीय
पौधों का महत्व बता कर निशुल्क  पौधा वितरण किया गया|

Leave a reply