top header advertisement
Home - उज्जैन << उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने जूना निनौरा एवं नया निनौरा में टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने जूना निनौरा एवं नया निनौरा में टीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया


उज्जैन 13 सितम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार 13 सितम्बर को ग्राम जूना
निनौरा एवं नया निनौरा में 5-5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले टीन शेड निर्माण कार्य का
विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास लगातार हो रहे हैं और
वर्तमान में शहर विकसित होते हुए निनौरा तक शहर का हिस्सा आगामी दिनों में होने वाला है। जूना
निनौरा के पास सड़क निर्माण कार्य के लिये 10 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड की
जानकारी देते हुए ग्रामीणों को अवगत कराया कि ईश्वर न करे, परन्तु किसी परिवार में बीमारी के
इलाज हेतु पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज शासन करायेगी। अपने बच्चों को खूब पढ़ायें।
सरकार उच्च शिक्षा पर खर्चा वहन कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खाते में सीधे एक-एक हजार रुपये उनके खातों में डाले
जा रहे हैं और अब बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान कल्याण

योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों के खातों में भी सीधे पैसे डाले जा रहे हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अपनी पुश्तैनी जमीन को न बेचें। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव
ने इसी तरह अन्य ग्रामों क्रमश: कंडारिया, अजराना, टकवासा एवं टंकारिया तथा पालखेड़ी ग्रामों में
भी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने जूना निनौरा में महिला एवं बाल
विकास के अन्तर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत नन्हे बच्चों को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित
किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि
श्री दीपक चौधरी, सरपंच श्री गोपाल जायसवाल, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

Leave a reply