top header advertisement
Home - उज्जैन << चौराहों का डिजाईन दो दिन में प्रदर्शित करें: महापौर महापौर और आयुक्त ने किया गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण

चौराहों का डिजाईन दो दिन में प्रदर्शित करें: महापौर महापौर और आयुक्त ने किया गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण


उज्जैन: के.डी. गेट, गणेश चौक सहित समस्त चौराहों के डिजाईन दो दिन में चौराहों पर प्रदर्शित करते हुए प्रभावित भवन स्वामियों को अवलोकन कराएं तथा उस अनुसार समस्त प्रकार का निर्माण सुनिश्चित करें।
 यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के साथ के.डी. गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौडीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए महापौर ने निर्देशित किया कि प्रचलित चौड़ीकरण कार्य अन्तर्गत हमने चौराहों के सौन्दर्यीकरण की भी घोषणा की है। उसी के तारतम्य में चौराहों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इस क्रम में अनुमोदित डिजाईन के बोर्ड चौराहों पर प्रदर्शित करें ताकि क्षैत्रीय प्रभावित रहवासियों के समक्ष रोड़ मानचित्र की स्थिति स्पष्ट हो सके। आपने कहा कि इसी अनुसार भवन निर्माण की अनुमति दंे, इसके विपरीत नहीं।
 जिन भवनों को तोड़ा गया है उनमें से कुछ भवनों पर पिलर और कांक्रीट का कुछ भाग बाहर की ओर लटका हुआ दिखाई दे रहा है, इसके गिरने से राहगीरों को तकलीफ हो सकती है। ऐसे समस्त भवनों पर से लटके हुए पिलर आदि तत्काल हटवाए जाएं।
 कुछ भवन स्वामियों द्वारा तोड़े हुए भवन पुनः बनाते हुए ग्राउण्ड फ्लोर के उपरी भाग में फर्स्ट, सेकण्ड फ्लोर में रोड़ तरफ बहुत आगे की ओर गेलरी और फिर उसके ऊपर भवन निर्माण किया जा रहा हैं। यह स्थिति विद्युत पोल लगाए जाने में बाधा बनेगी। इसलिये इस प्रकार की गैलरी इत्यादि के निर्माण को तत्काल रोका जाए, जो निर्माण हो चुके हैं उन्हें हटवाया जाए।
 महापौर ने निर्देशित किया कि जहां-जहां नाली निर्माण कार्य हो चुका है वहां नाली से लगे रोड़ के भाग में मुरम आदि अपेक्षित मटेरियल का भराव किया जाए ताकि रोड़ निर्माण तक रहवासियों को कठिनाई ना हो।
 नाली निर्माण, रोड़ निर्माण, विद्युत और पेयजल लाईन इत्यादि के कार्यो को गति दी जाए। विभिन्न स्थानों पर अब भी कीचड़ और जल भराव जैसी स्थिति है इसे दूर किया जाए। पाईप लाईनों में लीकेज के कारण भी पानी बह रहा है, इस समस्या का भी समाधान किया जाए।

Leave a reply