top header advertisement
Home - उज्जैन << 19 जिलों के 8 हजार दिव्यांग और वरिष्ठजन को मिलेंगे साढ़े 9 करोड़ के उपकरण जीवन बनेगा आसान 17 सितम्बर को लगेंगे उपकरण वितरण शिविर देश में चयनित 74 जिलों में से 19 मध्य प्रदेश के

19 जिलों के 8 हजार दिव्यांग और वरिष्ठजन को मिलेंगे साढ़े 9 करोड़ के उपकरण जीवन बनेगा आसान 17 सितम्बर को लगेंगे उपकरण वितरण शिविर देश में चयनित 74 जिलों में से 19 मध्य प्रदेश के


उज्जैन 13 सितम्बर। मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 8 हजार 277 दिव्यांग और वरिष्ठजन को
9 करोड़ 53 लाख 79 हजार रूपये लागत के सहायक उपकरण मिलेंगे। इससे हितग्राहियों का जीवन
आसान हो जायेगा। इन जिलों का चुनाव केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एडिप
(स्कीम ऑफ असिस्टेंस टू डिसेबल्ड पर्सन फॉर परचेज/ फिटिंग ऑफ एडस एण्ड एपलॉइनसेस) और
राष्ट्रीय वयोश्री योजना में किया है।
आगामी 17 सितम्बर को अशोकनगर, टीकमगढ़, शिवपुरी, इंदौर, खंडवा, उमरिया, कटनी,
नर्मदापुरम, गुना, निवाडी, नीमच, डिण्डौरी, अलीराजपुर, विदिशा, मंडला, सीधी, छतरपुर, श्योपुर और
भोपाल में दिव्यांग और वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। सामाजिक न्याय
एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं
अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर को 19 जिलों में दिव्यांगजन और वरिष्ठजनों के लिए
शिविरों लगेंगे।
 

Leave a reply