मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन स्थानांतरित करने के विरोध में इंजीनियरिंग कॉलेज की एल्युमनी एसोसिएशन आज से चरणबद्ध आंदोलन करेगी
उज्जैन- मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा के बाद जमीन तलाशने का कार्य किया गया था। और मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन की जमीन को आवंटित किया गया। जमीन आवंटि होने के बाद अब उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज की एल्युमनी एसोसिएशन इसके विरोध में खड़ी हो रही हैं। एल्युमनी एसोसिएशन ने प्रशासन पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन स्थानांतरित करने के आरोप लगाते हुए बुधवार से इंजीनियरिंग कॉलेज की एल्युमनी एसोसिएशन इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।