उज्जैन के केडी गेट क्षेत्र में महापौर और आयुक्त निरिक्षण करने के लिए पहुंचे, रहवासियों ने कहां न तो पीने का साफ पानी मिल रहा न ही घर के सामने से कीचड़ हट रहा
उज्जैन- उज्जैन के केडी गेट क्षेत्र में महापौर और आयुक्त निरिक्षण करने के लिए पहुंचे। केडी गेट क्षेत्र के रहवासियों ने कहा हमारें घर के सामने से न तो कीचड़ हड़ रहा हैं। और न हमें पीने के लिए साफ पानी मिल रहा हैं। रहवासियों का कहना हैं कि जो समय सीमा थी वह तो निकल गई। अब इस कार्य समय सीमा को 2 माह और बढ़ा दिया गया हैं। चौड़ीकरण के कार्य में हो रही देरी से रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। रहवासियों ने कहा की घोषणाएं नहीं काम करके के दिखाओं। रहवासियों का कहना हैं कि उन्हें आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं