उज्जैन में 500 से अधिक किसानों के साथ सहकारी संस्था के सेक्रेटरी ने करोड़ो की धोखाधड़ी कर फरार हो गया
उज्जैन- उज्जैन में 500 से अधिक किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया हैं। सहकारी संस्था के सेक्रेटरी ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के रूपए किसानों से लेकर। किसानों के इन पैसों को किसानों के खातों में जमा ही नहीं किये। किसानों को बिना बताए उनके खाते में से रुपए भी निकाल लिये गए। किसानों के खाते से पैसे निकाल कर सेक्रेटरी फरार हो गया हैं। किसान जब बैंक पहुंचे तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। किसान उज्जैन स्थित सेवा सहकारी संस्था के ऑफिस में पहुंचे। किसानों ने यहां प्रदर्शन कर संस्था में ताला भी लगा़ दिया। किसानों का कहना हैं कि सेक्रेटरी ने किसानां के साथ 8 करोड़ रूपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की हैं। जबकि संस्था का कहना हैं कि किसानों के साथ 2 करोड़ रुपए की ही धोखाधड़ी हुई हैं। सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया गया हैं।