top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस जवानों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ

पुलिस जवानों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ


अब उज्जैन पुलिस प्रशिक्षण शाला के प्रशिक्षु जवान पुलिस ट्रेनिंग के साथ ही साइबर सिक्युरिटी एंड लॉ कोर्स भी पढ़ेंगे। देशभर की प्रशिक्षण शालाओं में उज्जैन पीटीए पहला शहर होगा, जहां साइबर सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की गई है। इसके लिए मंगलवार को एडीजी अनुराधा शंकर, आईजी संतोषकुमार सिंह, डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह, विक्रम विवि के कुलानुशासक शैलेंद्रकुमार शर्मा समेत पीटीएस एसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने विक्रम विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन किया।

मंगलवार को विक्रम विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान एमओयू साइन किया गया। इसके साथ विक्रम विवि के प्रोफेसरों ने पुलिस जवानों को साइबर सिक्युरिटी एंड लॉ सर्टिफिकेट कोर्स के प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी है। छह महीने का ये कोर्स रहेगा, जिसके लिए विक्रम विवि के पांच प्रोफेसर पीटीएस जाकर नव आरक्षकों को साइबर सुरक्षा से संदर्भित तकनीकी शिक्षा देंगे। उज्जैन पीटीएस के 530 में से 79 जवानों का चयन किया है।

ट्रेनिंग के बाद जब थाने में जाए तो साइबर संबंधी शिकायतें सुन सके -एसपी

ऑल इंडिया प्रशिक्षण शालाओं में उज्जैन पीटीएस में इस कोर्स की सबसे पहले शुरुआत की गई है। पीटीएस एसपी डॉ. चौबे के मुताबिक इसके लिए उद्देश्य यही है कि पुलिस प्रशिक्षण शाला से जवान नौ माह की ट्रेनिंग के बाद थानों में नौकरी के लिए जाए तो उन्हें फील्ड, कानून व्यवस्था के साथ ही साइबर का भी अनुभव हो, ताकि थाने पर कोई शिकायत लेकर आए तो पीड़ित व्यक्ति को अन्य जगह भेजने की बजाय खुद ही मदद कर सके। बतौर उदाहरण किसी का पैसा ही ऑनलाइन ठग लिया तो तत्काल कैसे फ्रीज करा सके। आगे क्या हो सकता है, इसमें वे समय पर निर्णय ले सके। इसे ध्यान में रखते हुए सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत कराई गई है।

Leave a reply