top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायकों में खर्च करने की होड़; 17.50 की निधि में से 15.90 करोड़ के 576 कामों के प्रस्ताव भेजे

विधायकों में खर्च करने की होड़; 17.50 की निधि में से 15.90 करोड़ के 576 कामों के प्रस्ताव भेजे


वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। लिहाजा जिले के सभी विधायकों में विकास कार्य के लिए अपनी निधि खर्च करने की होड़ लगी हुई है। सात विधायकों ने कुल 17 करोड़ 50 लाख रुपए की निधि में से 15 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक के 576 कामों की अनुशंसा कर प्रस्ताव बनाकर भेज दिए हैं। उक्त प्रस्तावों में से 11 करोड़ 03 लाख रुपए के 373 कार्य स्वीकृत होने के बावजूद इनमें से 201 कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं।

शासन प्रत्येक विधायक को हर वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च तक) में विधानसभा क्षेत्र में विकास व कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए की निधि आवंटित करता है। जिले में सात विधायक हैं। चार कांग्रेस के और तीन भाजपा के। प्रत्येक विधायक चाहता है कि अगली निधि आने तक वह इस राशि का उपयोग तय समय सीमा में अपने क्षेत्र की जनता की जरूरत व मांगों के अनुरूप कार्य कर करवाता रहे।

माना जा रहा है कि आचार संहिता अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में लग जाएगी। योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के तराना और घट्टिया के विधायक ने अपनी निधि से अधिक राशि के प्रस्ताव बनाकर भेज दिए हैं, जबकि उज्जैन उत्तर विधायक ने ढाई करोड़ की लागत के कामों की ही अनुशंसा की है। जिला सांख्यिकी अधिकारी राजश्री सांकले ने बताया कि जिले के विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में विकास व अन्य कामों के लिए लगातार प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं।

Leave a reply