कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण आज होगा
उज्जैन 12 सितम्बर। कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत बाबूलाल जैन वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण बुधवार 13 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे महानन्दा नगर सर्किट हाऊस के पास किया जायेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल करेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति नगर निगम श्रीमती कलावती यादव, मप्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सनवर पटेल और श्री विवेक जोशी भी मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी द्वारा दी गई।