एडीएम द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन 12 सितम्बर। एडीएम श्री अनुकूल जैन और सीईओ जिला पंचायत श्री अजयदेव शर्मा
द्वारा मंगलवार को विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। तराना के ग्राम सुमराखेड़ा निवासी
कैलाश पंवार ने आवेदन दिया कि उन्होंने एक छोटी लोडिंग गाड़ी फायनेंस से खरीदी है तथा अपने
परिवार का भरण-पोषण इसी से करते हैं। सुमराखेड़ा और कायथा के बीच में चार किलो मीटर दूर
टोल टैक्स है। उन्होंने कई बार टोल टैक्स वाले से निवेदन किया है कि वे सुमराखेड़ा में रहते हैं तथा
उनका वाहन लोकल है, परन्तु बार-बार उन्हें टोल टैक्स देना पड़ता है। उन्होंने उक्त क्षेत्र में उनके
वाहन का टोल टैक्स फ्री करवाने के लिये निवेदन किया। इस पर एमपीआरडीसी के प्रभारी अधिकारी
को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पिपलौदा निवासी राधेश्याम ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे
हैं तथा उनका बीपीएल राशन कार्ड बनवाया जाये। इस पर एसडीओ राजस्व और एसडीएम उज्जैन
ग्रामीण को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कंठाल निवासी सुदेश जैन ने आवेदन दिया कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर है।
अत: उन्हें आयुष्मान कार्ड और वृद्ध पेंशन योजना का लाभ दिया जाये। इस पर सीएमएचओ को
नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।