सवारी में भक्तों के सामने तलवार से हमला
उज्जैन में सोमवार को महाकाल की सवारी निकलने के बाद कहार वाड़ी क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक ने महिला पर तलवार से हमला कर दिया। विवाद में एक महिला घायल हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान भारी भीड़ में कहार वाड़ी क्षेत्र के उस समय अफरा तफरी मच गई, जब शुभम जोशी नामक युवक ने सरेआम तलवार से हमला करने की कोशिश की। इस दौरान कई भक्त इधर-उधर भागकर जान बचाते नजर आए। दरअसल, शाम को कहारवाड़ी से सवारी निकलने के बाद करीब 7 बजे चूड़ी की दुकान लगाने वाली निशा कहार और पास ही में दुकान संचालित करने वाली प्रिया जोशी के बीच विवाद हो गया। विवाद में निशा के परिवार से रोशनी, किरण, गूंजा ने प्रिया को समझाने की कोशिश की तो, प्रिया ने अपने पति शुभम जोशी को बुला लिया।
शुभम ने तलवार से दुकान संचालिका निशा कहार पर हमला कर दिया। निशा ने बताया कि मैं परिवार के लोग सवारी देखने के बाद दुकान पर बैठ गए। इस बीच, पास की दुकान पर बैठी प्रिया ने गालियां देना शुरू कर दी। जिससे विवाद बढ़ गया। शुभम ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे रोशनी के पैर तलवार लगी। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।