महाकाल की सवारी में मोबाइल पर्स चैन बैग चोरी की घटनाएं भी बीते सोमवार को हुई
उज्जैन में साही सवारी ठाट बाट से निकली जिसमे देश विदेश के भक्तो ने सवारी का आनंद लिया इस बार पालकी में लाखो श्रद्धालुओ ने बाबा की पालकी का दर्शन किये जिसमे चोर उचके और उठिये गिरे भी थे जिसमे एक मामला सामने आया जिसमें कंठाल चौराहे से डाबरी पिता तिराहे के बीच एक बदमाश युवक को मोबाइल और पर्स चोरी के आरोप में पुलिस और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पकड़ा और थाने ले गए,,,,पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है,,