top header advertisement
Home - उज्जैन << सोमवार को भगवान महाकाल के मंदिर में वीआईपी का जमावड़ा रहने वाला

सोमवार को भगवान महाकाल के मंदिर में वीआईपी का जमावड़ा रहने वाला


सोमवार को भगवान महाकाल के मंदिर में वीआईपी का जमावड़ा रहने वाला है। अंतिम शाही सवारी भी निकलेगी। भगवान महाकाल के दर्शन करने व सवारी का पूजन करने के लिए चार वीआईपी भी नगर में होंगे। प्रशासन के पास वीआईपी के आगमन का कार्यक्रम पहुंच चुका है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुचेंगे साथ ही कर्नाटक के पूर्व सीएम भी महाकाल दर्शन करेंगे। वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया भगवान महाकाल की सवारी का पूजन करेंगे। गोवा के सीएम अल सुबह भस्म आरती में शामिल हो चुके है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सुबह 10:15 मिनट पर हेलीपेड पहुचेंगे। करीब एक घण्टे तक महाकाल मंदिर में पूजन अभिषेक कर महाकाल का आर्शीवाद लेकर 11 ;15 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। इधर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सुबह 10:15 बजे इंदौर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रवाना होकर 11:30 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन पूजन करेंगे। वे दोपहर 12:30 बजे वापस इंदौर के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांय 4:15 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर सांय 5:15 बजे शिप्रा के रामघाट पहुंचकर भगवान महाकाल का पूजन करेंगे। शिप्रा घाट पर पूजन के बाद सिंधिया वापस इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a reply