गुरुनानक मार्केट के सामने नवनिर्मित जी-प्लस 3 कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण सितंबर माह में होगा - महापौर श्री मुकेश टटवाल महापौर ने किया काम्प्लेक्स के अंतिम चरणों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
उज्जैन: वार्ड क्रमांक 44 अवंती प्लाजा गुरुनानक मार्केट के सामने नगर निगम द्वारा राशी रुपए 3.38 करोड़ की लागत से जी-प्लस 3 कम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम अधिकारियों के साथ काम्प्लेक्स के अंतिम चरण के कार्यो का निरीक्षण किया जाकर सितंबर माह में ही लोकार्पण की तैयारियां पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि दुकानों का आवंटन किया जा सके।
निगम द्वारा नवनिर्मित जी प्लस 3 कॉम्प्लेक्स में बेसमेन्ट पार्किंग तथा लिफ्ट सुविधा के साथ चार मंजिला काम्प्लेक्स बनया गया है जिसकी तल मंजिल पर 16 दुकाने, प्रथम मंजिल पर 11 दुकाने/ऑफिस, द्वितीय मंजिल पर 11 दुकाने/ऑफिस तथा तृतीय मंजिल पर हॉल का निर्माण किया गया है,जिसमें तल मंजिल की 16 दुकानों का विक्रय भी किया जा चुका है लोकार्पण पश्चात सिर्फ दुकानों का आवंटन व्यापारियों को करना शेष रहा है वह लोकार्पण के दिन ही किया जाएगा।
महापौर ने कहा की शहर के मध्य किया जाने वाला यह निर्माण, विकास तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।
निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमंत गहलोत, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।
निगम द्वारा नवनिर्मित जी प्लस 3 कॉम्प्लेक्स में बेसमेन्ट पार्किंग तथा लिफ्ट सुविधा के साथ चार मंजिला काम्प्लेक्स बनया गया है जिसकी तल मंजिल पर 16 दुकाने, प्रथम मंजिल पर 11 दुकाने/ऑफिस, द्वितीय मंजिल पर 11 दुकाने/ऑफिस तथा तृतीय मंजिल पर हॉल का निर्माण किया गया है,जिसमें तल मंजिल की 16 दुकानों का विक्रय भी किया जा चुका है लोकार्पण पश्चात सिर्फ दुकानों का आवंटन व्यापारियों को करना शेष रहा है वह लोकार्पण के दिन ही किया जाएगा।
महापौर ने कहा की शहर के मध्य किया जाने वाला यह निर्माण, विकास तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।
निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमंत गहलोत, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।