श्रीमति कलावती यादव की अध्यक्षता में निगम सम्मिलन में लिए गए अनेक निर्णय महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिया गौशाला पर महत्वपूर्ण कथन
उज्जैन: नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव की अध्यक्षता में आजयोजित निगम सम्मिलन कार्य सूचि के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श उपरांत सकारात्मक निर्णय पारित किये गए। नेता प्रतिपक्ष के चाहे जाने पर महापौर श्री मुकेश टटवाल ने गौशाला विषय पर महत्वपूर्ण कथन प्रस्तुत किया।
सम्मिलन में कार्यसूचि के प्रकरणों में वार्ड क्रमांक 43 आंबापुरा कम्युनिटी हॉल देसाई नगर में संजीवनी क्लिनिक निर्माण हेतु क्षतिग्रस्त कमरे को ध्वस्त करने, नमामि गंगे योजनांतर्गत शहर की क्षिप्रा नदी में पीलियाखाल एवं भेरूगढ़ नाला से निकलने वाले दूषित जल को क्षिप्रा में मिलने से रोकने हेतु अवरोधन एवं परिवर्तन योजना कुल लागत राशि रूपये 92.78 करोड़ का अनुमोदन करने, ग्राण्ड होटल परिसर के वर्तमान जीर्णशीर्ण आवासीय भवनों/क्वाटर्स को हटाया जाकर भूमि को भूस्वामी के अधिकार पर विक्रय किये जाने, गौतम मार्ग केडी गेट से इमली तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का मुआवजा स्वीकृत करने, वार्ड क्रमांक 42 स्थित भक्त नगर के पास टेलीफोन ऑफिस के बगल से सेठी नगर पहुंच मार्ग का नामकरण पूर्व पार्षद स्व. श्रीमती रजनी कोटवानी के नाम से किये जाने, वार्ड क्रमांक 42 स्थित अलकापुरी का नामकरण पूर्व विधायक स्व. श्री भूरेलालजी फिरोजिया की स्मृति में उनके नाम से किये जाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की गई।
शहर के विभिन्न स्थानों पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप योजना (पीपीपी) अंतर्गत विज्ञापन यूनिपोल बोर्ड एवं विज्ञापन केन्टीलीवर बोर्ड स्थापित किये जाने अंतर्गत सर्वोच्च दरों की सक्षम स्वीकृति के प्रस्ताव को सुझावों के साथ सदन में प्रस्तुत करने हेतु अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा एक समिति की घोषणा की। समिति सदस्यों द्वारा सदन में ही अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए एवं अधि. अध्यक्ष श्री रामेश्वर दुबे द्वारा प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
सम्मिलन में कार्यसूचि के प्रकरणों में वार्ड क्रमांक 43 आंबापुरा कम्युनिटी हॉल देसाई नगर में संजीवनी क्लिनिक निर्माण हेतु क्षतिग्रस्त कमरे को ध्वस्त करने, नमामि गंगे योजनांतर्गत शहर की क्षिप्रा नदी में पीलियाखाल एवं भेरूगढ़ नाला से निकलने वाले दूषित जल को क्षिप्रा में मिलने से रोकने हेतु अवरोधन एवं परिवर्तन योजना कुल लागत राशि रूपये 92.78 करोड़ का अनुमोदन करने, ग्राण्ड होटल परिसर के वर्तमान जीर्णशीर्ण आवासीय भवनों/क्वाटर्स को हटाया जाकर भूमि को भूस्वामी के अधिकार पर विक्रय किये जाने, गौतम मार्ग केडी गेट से इमली तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का मुआवजा स्वीकृत करने, वार्ड क्रमांक 42 स्थित भक्त नगर के पास टेलीफोन ऑफिस के बगल से सेठी नगर पहुंच मार्ग का नामकरण पूर्व पार्षद स्व. श्रीमती रजनी कोटवानी के नाम से किये जाने, वार्ड क्रमांक 42 स्थित अलकापुरी का नामकरण पूर्व विधायक स्व. श्री भूरेलालजी फिरोजिया की स्मृति में उनके नाम से किये जाने के प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की गई।
शहर के विभिन्न स्थानों पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप योजना (पीपीपी) अंतर्गत विज्ञापन यूनिपोल बोर्ड एवं विज्ञापन केन्टीलीवर बोर्ड स्थापित किये जाने अंतर्गत सर्वोच्च दरों की सक्षम स्वीकृति के प्रस्ताव को सुझावों के साथ सदन में प्रस्तुत करने हेतु अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा एक समिति की घोषणा की। समिति सदस्यों द्वारा सदन में ही अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए एवं अधि. अध्यक्ष श्री रामेश्वर दुबे द्वारा प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।