top header advertisement
Home - उज्जैन << लम्पी बीमारी प्रकरणों में पिछले 15 दिनों में गिरावट आई स्थिति नियंत्रण में, पिछले 4 माह में 99 प्रतिशत पशु बीमारी से मुक्त हुए प्रदेश में उपलब्ध है 44 लाख डोज वैक्सीन

लम्पी बीमारी प्रकरणों में पिछले 15 दिनों में गिरावट आई स्थिति नियंत्रण में, पिछले 4 माह में 99 प्रतिशत पशु बीमारी से मुक्त हुए प्रदेश में उपलब्ध है 44 लाख डोज वैक्सीन


उज्जैन 09 सितम्बर। गौ-वंश में लम्पी स्किन डिज़ीज़ की रोकथाम के लिये प्रदेश में प्रतिदिन
की मॉनीटरिंग के फलस्वरूप बीमारी का प्रकोप पिछले 15 दिनों में कम होता दिख रहा है एवं स्थिति
नियंत्रण में है। प्रदेश में अब तक 51 लाख 10 हजार 864 पशुओं का एलएसडी रोग प्रतिबंधात्मक
टीकाकरण किया जा चुका है। संदिग्ध पशुओं का सतत उपचार जारी है। प्रदेश में एलएसडी वैक्सीन
की 44 लाख डोज और पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ उपलब्ध हैं।

Leave a reply