क्या 56 दूकान की तरह मिलेगा स्वाद उज्जैन की 36 दूकान में
उज्जैन में चुनाव करीब है ऐसे में भाजपा प्रतिदिन एक न एक भूमिपूजन कर रही है ऐसे में आम जनता के लिए आज नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर की 56 दुकान के तर्ज पर 36 दुकानों के लिए भूमिपूजन किया जिसमे तमाम भाजपा नेता उपस्थित रहे लेकिन आपको बता दे की जहाँ भूमिपूजन हुआ कुछ समय पहले वहां अंग्रेजी शराब की दुकान थी और भूमिपूजन कीजगह के कुछ दुरी पर देशी शारब की दूकान आज भी है अब ऐसे में ये 36 दूकान आम पब्लिक के लिए है या सुरा प्रेमियों के लिए ये तो वक्त ही तय करेगा फिलहाल तो भूमिपूजन हो चुका है अब इंदौर की भव्यता उज्जैन में लाने के लिए लगातार भाजपा सरकार प्रयास कर रही है लेकिन समय रहते व्यवस्थाओ को सुधारा जाना भी आवश्यक है नहीं तो ये कुछ समय रहकर फिर बंद होने की कगार पर आजायेगा आपको बता दे की अभी फ्री गंज चौपाटी और कोठी रोड सहित ट्रेजर बाजार के पास चाट चौपाटी लगती है अब ऐसे में 36 दूकान लोगो को कितना भाता है ये तो इसकी भव्यता ही तय करेगी फिलहाल तो उज्जैन से इंदौर जाने में लोग नहीं कतराते क्योंकि स्वाद के मामले में इंदौर के छपन का जवाब नहीं है