कैबिनेट की बैठक में ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ को भी मंजूरी मिल गई हैं, अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया हैं
उज्जैन- कैबिनेट की बैठक में ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ को भी मंजूरी मिल गई हैं। इस योजना की जिम्मेदारी पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के जिम्मे होगी। जिन्हें पीएम आवास योजना में मकान नहीं मिल पाए हैं। उन सभी को इस योजना के तहत मकान मिल पाएंगे। हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में 400 से ज्यादा नए पद भरे जाएंगे। मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया हैं। वर्ग-1 को 9 से 18 हजार रुपए, वर्ग-2 को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग-3 को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए मानदेय मिलेगा।