top header advertisement
Home - उज्जैन << कोरोना काल से वैन ही बुजुर्ग महिला का आशियाना

कोरोना काल से वैन ही बुजुर्ग महिला का आशियाना


कोरोना काल ने तो जैसे पूरी दुनिया की नींद ही उड़ाकर रख दी थी एक समय इंसान सिर्फ भगवान् के भरोसे अपना जीवन यापन करने लगा । सारी दुनिया इससे बचने के विकल्प तलाश रही है थी, फिर भारत में इसकी वैक्सीन बनना शुरू हुयी और अब सबकुछ नार्मल है लेकिन कुछ लोगो की जिंदगी आज भी कोरोना का दंश झेल रही है मध्य प्रदेश उज्जैन में एक 75 वर्षीय महिला जिसका कोरोना में परिवार छीन गया सालो से अपना आशियाना एक मारुती वैन जो पूरी तरह से भंगार हो चुकी है उसमे जीवन यापन कर रही है, मारुती की हालत ख़राब है जिसमे न टायर है न इंजिन है लेकिन इस महिला के लिए ये किसी घर से कम नहीं आसपास के लोगो से जब दस्तक न्यूज़ ने जानना चाहा की ये कौन है कहा से है तो लोगो का कहना है ये महिला आगर निवासी है जो सालो पहले कोरोना में यहाँ कोई छोड़ गया था जो आज भी इसी हालत में है अब महिला को दिखना कम हो गया है साथ ही अब चलने फिरने में भी दिकत है खाना लोग खिला देते है जैसे तैसे दिन निकल जाता है, कई बार लोग वेन खरीदने आये पर आस पास के रहवासियों ने मना कर दिया, मक्सी रोड पर बस डिप्पो के पास ये महिला यही रहती है जो लोग देते है उसे अपना जीवन गुजारा कर लेती है 

Leave a reply