जुलाई और अगस्त माह में गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा 159.12 लाख रु. की राशि जिला गोपालन समिति को उपलब्ध कराई गई
उज्जैन 08 सितम्बर। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ.एमएल परमार ने
जानकारी दी कि गत जुलाई और अगस्त माह में मप्र गौ संवर्धन बोर्ड द्वारा जिले में क्रियाशील
अशासकीय/निजी संस्थाओं द्वारा संचालित गौशालाओं के लिये चारा/भूसा/पानी एवं बुनियादी सुविधाओं
हेतु 159.12 लाख रुपये की राशि जिला गौपालन समिति को उपलब्ध कराई गई।
उक्त राशि के अन्तर्गत अध्यक्ष जिला गोपालन समिति/कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम से प्राप्त
अनुमोदन एवं स्वीकृति अनुसार जिले की 27 पात्र गौशालाओं को प्रति गोवंश प्रतिदिन रुपये 15
अनुदान कुल अनुदान 158.65 लाख रुपये का चारा-पानी हेतु एवं 5 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन पशु
आहार हेतु 39.52 लाख रुपये का स्वर्णदाना प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार जिला गौपालन समिति
को मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अन्तर्गत 28.01 लाख रुपये चारा, भूसा, पानी एवं बुनियादी
सुविधाओं हेतु प्रदाय की गई है। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित 21 क्रियाशील गौशालाओं को राशि
रुपये 21.50 लाख का अनुदान चारा-पानी हेतु एवं 7.01 लाख रुपये का स्वर्णदाना पशुआहार वितरण
किया गया।
श्री मानव सद्भावना जागृति संस्थान गोलोकधाम गौशाला उन्हेल को गौ संवर्धन बोर्ड भोपाल
द्वारा तीन लाख रुपये की राशि गौशाला में पानी की व्यवस्था के लिये ट्यूबवेल खनन हेतु प्रदाय की
गई है। विभाग द्वारा जिले की गौशालाओं में टीकाकरण, उपचार एवं टैगिंग का कार्य सम्पन्न किया
जा रहा है।