भूतपूर्व सैनिकों आदि की समस्याओं के निराकरण के लिये मासिक बैठक 14 सितम्बर को आयोजित होगी
उज्जैन 08 सितम्बर। जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों की
समस्याओं के निराकरण तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिये
मासिक बैठक गुरूवार 14 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे नये कोर्ट भवन के पास कलेक्टर कार्यालय
विक्रम नगर रोड स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में चेकमेट सुरक्षा
एजेन्सी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो सेंट्रल रेलवे के मुम्बई डिवीजन के लिये भूतपूर्व सैनिकों की
रेलवे गेटमेन की भर्ती की जानकारी देंगे। गेटमेन भर्ती के लिये लगभग 500 पद की जानकारी देंगे।
इच्छुक एवं उपयुक्त पाये गये भूतपूर्व सैनिकों की अपनी एजेन्सी में भर्ती देने का अवसर मिलेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर श्री नगेशचंद्र मालवीय ने भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके
आश्रितों से आग्रह किया है कि उक्त मासिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ लें
एवं नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित हों।