विधानसभा निर्वाचन के दौरान अनुभवी भोजन कॉन्ट्रेक्टर से निविदा आमंत्रित
उज्जैन 08 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिये निर्वाचन के दौरान प्रशिक्षण,
मतदान दल की रवानगी, मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति तथा मतगणना दिवस पर आगन्तुक
अधिकारी-कर्मचारियों एवं सहयोगी स्टाफ के लिये अनुमोदित दरों पर भोजन, स्वल्पाहार की व्यवस्था
हेतु इच्छुक स्थानीय पंजीकृत अनुभवी भोजन कॉन्ट्रेक्टर से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदाएं
खाद्य विभाग के कार्यालय में 12 से 22 सितम्बर तक दोपहर 4 बजे तक (अवकाश दिवस को
छोड़कर) आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म 21 सितम्बर की शाम 4 बजे तक एक हजार रुपये नगद
जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैं। इच्छुक निविदाकारों को अमानत राशि 25 हजार रुपये जमा
कराना होगी।