निगम आयुक्त के गंभीर प्रयास रंग लाए नागरिक फीड बेक में उज्जैन बना नंबर वन महापौर और आयुक्त ने कहा, बधाई और धन्यवाद उज्जैन
उज्जैन : स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए गए निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के गंभीर प्रयास रंग लाए और फल स्वरूप उज्जैन बना देश भर में नंबर वन। स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत नागरिक फीड बेक का परिणाम घोषित होते ही उज्जैन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 48.611 प्रतिशत नागरिक फीड बेक करा कर उज्जैन ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया। छिंदवाड़ा प्रदेश में दूसरे और देश में आठवें नंबर पर तथा रतलाम को तीसरी और देश में 15वीं रैंक मिली है। आयुक्त के चौतरफ़ा प्रयास अधिकाधिक सकारात्मक नागरिक फीड बेक प्राप्त करने के निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने चौतरफ़ा प्रयास किए। स्वच्छता अमले से संबद्ध अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही 54 वार्ड नोडल, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और आईईसी एजेंसियों के कार्यकर्ताओं को टारगेट दे कर युद्ध स्तर पर सम्पूर्ण शहर में तैनात किया गया था। शहर के पत्रकार बंधुओं, जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर उनसे भी सहयोग प्राप्त किया गया, बाजारों में, गली मोहल्लों में, दुकानों प्रतिष्ठानों में, शासकीय कार्यालयों में, निगम मुख्य तथा ज़ोन कार्यालयों में अपना अमला तैनात कर नागरिकों से फीड बेक प्राप्त किया गया। युद्ध स्तर पर किए गए इन प्रयासों के माध्यम से निगम ने नागरिकों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया । इसी के साथ ही व्यापक सफाई अभियान और सौंदर्यीकरण के माध्यम से भी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और सकारात्मक करने के प्रयास किए गए। पत्रकार बंधुओं और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए नागरिकों को प्रेरित किया।
महापौर और आयुक्त ने कहा बधाई और धन्यवाद निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शहर के समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बधाई संदेश में कहा गया है कि यह उपलब्धि नागरिकों के सहयोग का प्रतिफल है। जन सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। हमें विश्वास है कि जन सहयोग से उज्जैन निरंतर सफलताएं प्राप्त करता रहेगा।