सुंदर कलाकृति बनाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया
शिव ज्योति अर्पणमकार्यक्रम में उपयोग किए गए दीपक से एक और सुंदर कलाकृति बनाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया,,फ्रीगंज ब्रिज के नजदीक रिक्त जगह पर बनाया गया है,,,परंतुसामने की ओर बारिश के पानी से डो़बना भरा हुआ है,,जहां लगातार कईसालों से बारिश के दौरान जल भराव नजर आता है,मेंन रोड पर होते हुए भी निगम इस छोटी सी समस्या का निराकरण नहीं कर पाई,,सिटिजन फीडबैक में नंबर वन आने के बाद उज्जैन नगर निगम को और अधिक चोकस रहने की जरूरत है,में छोटी-छोटी बातें ही आपको आगे और पीछा करती है,,आपने सेल्फी प्वाइंट तो बना दिया पर सामने ही बारिश के पानी से डोबना भरा हुआ है किस प्रकार की सेल्फी निकाल कर बाहर आएगी यह तो आप भी समझ सकते हैं,,