म.प्र. में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के दो वर्ष पूर्ण होने पर 9 सितम्बर को उज्जैन में जुटेंगे शिक्षाविद चंद्रयान-3 से जुड़े स्पेस साइंटिस्ट् डॉ.रवि वर्मा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे
उज्जैन 08 सितम्बर। मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के दो वर्ष पूर्ण होने
पर शनिवार 9 सितम्बर को उज्जैन में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला तथा सम्मान समारोह
आयोजित किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यशाला में
प्रदेश के शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, वरिष्ठ शिक्षाविद भाग लेंगे। इस
अवसर पर इसरो के स्पेस साइंटिस्ट श्री रवि वर्मा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 7 सितम्बर को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के
पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को देश में लागू
करने के साथ मध्य प्रदेश में क्रियान्वयन किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर कुलपति श्री
अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलानुशासक श्री शैलेंद्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। स्नातक स्तर पर
प्रथम और द्वितीय वर्ष में विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू किये
गये हैं। नीति के अंतर्गत विद्यार्थी के कौशल विकास की दिशा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कई कदम
उठाए गए हैं। इस वर्ष तृतीय वर्ष का पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है।