25 को निकालेंगे फूलडोल चल समारोह
25 सितंबर को डोल ग्यारस पर इस मार्ग के करीब आधा किमी (भेरूनाला से इमली तिराहा तक) के रूट से भी फूल डोल चल समारोह निकलना है। ऐसे में जिम्मेदारों के सामने चुनौती ये है कि वे बचे हुए इन 17 दिनों में उक्त आधा किमी रूट पर सड़क-नाली का निर्माण हर हाल में पूरा करें।
ऐसा इसलिए भी बैरवा समाजजन व उनसे जुड़ी बड़ी पंचायतें इसी परंपरागत रूट से ही चल समारोह निकालना चाहती है। इसके लिए वे पूर्व में ही चौड़ीकरण कार्य में जुटे जिम्मेदारों को सजग भी कर चुके थे। बैरवा समाज महापंचायत के अध्यक्ष बाबूलाल गोठवाल, राजेश जारवाल व सुरेंद्र मरमट सहित समाजजन जल्द ही उक्त रूट का निरीक्षण भी करने वाले हैं।
इसके अलावा जैन समाज के पर्यूषण पर्व 12 व 19 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। नयापुरा में दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज के दो मंदिर हैं। पूर्व पार्षद रेखा ओरा, विमल पगारिया व देवेंद्र पाटनी सहित अन्य समाजजनों ने महापौर व निगमायुक्त से मांग की है कि यहां की व्यवस्थाओं को ठीक करे।