top header advertisement
Home - उज्जैन << 24 घंटों के भीतर आधा इंच से ज्यादा भीगा शहर और जिला

24 घंटों के भीतर आधा इंच से ज्यादा भीगा शहर और जिला


मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने शुक्रवार को भी शहर सहित उज्जैन जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कोई प्रभावी सिस्टम नहीं होने की वजह से अगस्त के तीसरे सप्ताह से बारिश का दौर थमा हुआ था। इसके अलावा लगातार तेज धूप निकलने की वजह से खेतों में सोयाबीन की फसल सूख गई थी। अब बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम के एक्टिव होने के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार की सुबह शहर में तेज बारिश हुई।

दिनभर घने बादल छाए रहे। इसके बाद शाम करीब 5 बजे से बूंदाबांदी के बाद हल्की और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। रुक-रुक कर बारिश का दौर देर रात तक चलता रहा। दिनभर 2 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बादल छाने की वजह से दिन में पारा एक डिग्री सेल्सियस कम हो गया।

हालांकि इसके बावजूद पूरे दिन भारी उमस से लोग परेशान होते रहे। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं रात के तापमान में भी 1.2 डिग्री सेल्सियस की कमी आने से गर्मी का असर कुछ कम हुआ। बुधवार-गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य औसत तापमान से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है।

शासकीय जीवाजी वेधशाला में गुरुवार शाम तक बीते 24 घंटों के भीतर औऔसत 0.76 इंच बारिश दर्ज की गई। वेधशाला में इस सीजन में कुल औसत 803 मिमी यानी 32.12 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए अभी भी 3.88 इंच बारिश की दरकार है। इधर, जिले में भी गुरुवार सुबह तक बीते 24 घंटों के भीतर 0.83 इंच बारिश दर्ज की गई। इस दौरान जिले की सभी तहसीलों में बारिश हुई।

Leave a reply