top header advertisement
Home - उज्जैन << भैरवगढ़ क्षेत्र में रहने वाली महिला व उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म

भैरवगढ़ क्षेत्र में रहने वाली महिला व उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म


भैरवगढ़ क्षेत्र में रहने वाली महिला व उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। परिचित युवक पहचान के चलते महिला के घर आता-जाता था व इस दौरान उसने महिला का अपने सा​थ फोटो-वीडियो बना लिया। इसे वायरल करने की धमकी देकर महिला से वह दुष्कर्म करता रहा।

फिर महिला की नाबालिग बेटी काे मां का वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उससे भी कई बार जबरदस्ती की। मां-बेटी ने ये घटना पति व परिवार के अन्य सदस्यों को बताई, जिसके बाद वे महिला थाने पहुंचे। यहां पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मां-बेटी की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

दिसंबर 2021 से महिला युवक के हाथों ब्लैकमेल हो रही थी। इसके बाद युवक ने महिला की 17 वर्षीय बेटी के साथ भी यही सब शुरू कर दिया। दोनों करीब दो साल से युवक की ब्लैकमेलिंग व ज्यादती का शिकार हो रही थी। महिला थाना पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व महिला व उसकी बेटी को लेकर घरवाले थाने आए थे व आवेदन दिया। जिसके आधार पर 40 वर्षीय महिला व उसकी नाबालिग बेटी की तरफ से भैरवगढ़ क्षेत्र में ही रहने वाले शाहरुख नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस कार्रवाई का पता चलते ही युवक फरार हो गया है। इसके बारे में पता किया जा रहा है। युवक के गिरफ्तार होने पर उससे मोबाइल जब्त कर वीडियो का पता किया जाएगा। दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अलावा ब्लैकमेलिंग समेत अन्य धाराएं भी जांच में बढ़ेगी। ये पता चला है कि युवक ड्राइवरी करता है व उसने पहचान करने के बाद घर आना-जाना शुरू करते हुए मेलजोल बढ़ाने के बाद घटना को अंजाम दिया।

Leave a reply