इंजीनियरिंग कॉलेज के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का इंट्रोड्यूसिंग प्रोग्राम आज
उज्जैन - शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन के नव प्रवेशित और सद्यः मतदाता बने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के Induction Programme में कल *दिनाँक 08/09/2023 को दोपहर 1.30 बजे संस्था के सर मोक्षगुंडम विश्वैसरैया सेमिनार हाल* में संस्था *Youth for Nation* के मध्यप्रदेश राज्य के प्रांतीय अध्यक्ष मूर्धन्य विद्वान और उज्जैन संभाग के पूर्व संभागायुक्त एवँ महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति *डॉ मोहन गुप्त जी* का *Awakening youth for nation* विषयक उद्बोधन आयोजित किया गया है ll आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि इस अवसर पर पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ll