top header advertisement
Home - उज्जैन << लड्डू गोपाल को हाथ से झुला मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न स्पर्धाओं का

लड्डू गोपाल को हाथ से झुला मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न स्पर्धाओं का


इस्कॉन मंदिर में गुरूवार को सुबह से ही भक्तों का तांता दर्शन के लिए लगा है। मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। सुबह भगवान का पूजन-अभिषेक के बाद से ही भक्तों के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर परिसर में लड्डू गोपाल के लिए झुला लगाया गया था। मंदिर आने वाले भक्तों ने अपने हाथ से झूला देकर भगवान को झुलाया। यहां पर दिनभर दर्शन होगें। रात्रि में 12 बजे भगवान की आरती की जाएगी।

इस्कॉन मंदिर के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया कि में इस बार जन्माष्टमी पर मंदिर में 6 सितंबर की शाम को अधिवास से शुभारंभ हुआ है। शाम 5 बजे कृष्ण व्यंजन महोत्सव, 5:40 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। प्रात: 4:30 बजे मंगल आरती से जन्माष्टमी उत्सव आरम्भ हुआ है। प्रात: 7:05 पर कृष्ण जन्म कथा तथा 8:05 पर गुरुपूजा एवं दर्शन आरती हुई। भगवान के पट दिनभर खुले रहेंगे। संध्या 5 बजे से श्रद्धालु पंजीकरण कराकर अपने हाथों से भगवान के श्री विग्रहों का अभिषेक कर सकेंगे।रात्रि 8 बजे भगवान श्री कृष्ण की लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 10:30 बजे एक आरती के पश्चात रात्रि 12 बजे महाआरती होगी। इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी के साथ ही राधा-कृष्ण और भोलेनाथ की झांकी लगाई गई है। मंदिर में सतत कीर्तन और आने वाले भक्तों को फरियाली प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। इस बार हरे कृष्ण महामंत्र लेखन, युवाओं के लिए टेस्ट काउंटर, ब्रह्म जिज्ञासा काउंटर, बच्चों के लिए गोपिका श्रृंगार, व्यंजन, अभिषेक काउंटर तथा गो-सेवा और तुला दान की विशेष व्यवस्था की गई है।जन्माष्टमी पर्व पर इस्कॉन मंदिर में फूल और फलों से साज-सज्जा की गई है। नंदोत्सव एवं इस्कॉन संस्थपकाचार्य श्रील प्रभुपाद जी का 157 वां आविर्भाव महोत्सव 8 सितम्बर को नंदोत्सव के साथ मनाया जाएगा। इसके अलावा फ्रीगंज क्षेत्र के अन्य श्री कृष्ण मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर्व की धूम मची है।

Leave a reply