top header advertisement
Home - उज्जैन << बंसत विहार और ऋषिनगर में चेन खींचने वाले देवास में गिरफ्तार

बंसत विहार और ऋषिनगर में चेन खींचने वाले देवास में गिरफ्तार


नानाखेड़ा क्षेत्र के बसंत विहार और ऋषिनगर में दो चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपित देवास पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। एक आरोपित ग्वालियर तथा दूसरा इंदौर का रहने वाला है। आरोपितों को जल्द ही नानाखेड़ा पुलिस प्रोडक्शन वांरट पर लेकर उज्जैन आएगी।नानाखेड़ा क्षेत्र के बसंत विहार और ऋषिनगर में दो चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपित देवास पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। एक आरोपित ग्वालियर तथा दूसरा इंदौर का रहने वाला है। आरोपितों को जल्द ही नानाखेड़ा पुलिस प्रोडक्शन वांरट पर लेकर उज्जैन आएगी।

इसी प्रकार 22 अगस्त को ऋषिनगर एक्सटेंशन निवासी रश्मि यादव स्कूल से आ रहे बेटे को लेने के लिए आयकर कालोनी स्थित बस स्टाप पर गई थी। जहां बगैर नंबर की एक बाइक से दो आरोपित आए और रश्मि के गले से सोने की चेन खींचकर ले गए थे। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले थे। जिसमें आरोपित नजर आ रहे थे।

देवास में फारेस्ट कालोनी निवासी एक महिला के गले से 25 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की थी। देवास पुलिस ने 530 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले थे। जिसके के बाद शशांक पुत्र उपेंद्र सक्सेना उम्र 30 वर्ष निवासी स्वास्तिक सिटी मंगल नगर इंदौर तथा राजू पुत्र बालमुकुंद पाल उम्र 33 वर्ष निवासी रेलवे क्रासिंग के पास गांधी नगर ग्वालियर को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों ने उज्जैन में दो बसंत विहार कालोनी व ऋषिनगर एक्सटेंशन में वारदातों को स्वीकार किया है। नानाखेड़ा पुलिस जल्द ही आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर उज्जैन लेकर आएगी। यहां अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी।

Leave a reply