आईआईपीएस / एमबीए विभाग में शिक्षक दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न ‘‘गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरूवर जान, ज्ञान प्रकाशित कीजिए, हम समर्थ बलवान’’
उज्जैन। शिक्षक दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीस (आईआईपीएस / एमबीए) विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में उपरोक्त पंक्तियाँ जब IIPS (MBA) के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान करते हुए उच्चारित हुई तब संपूर्ण वातावरण प्राचीन भारतीय गुरु-शिष्य परम्परा की याद दिलाता हुआ गौरवान्वित हुआ। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस एवं पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थीयों को पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को समझा गया एवं पौधों की जीवंतता से सबक लेते हुए विद्यार्थियों ने सम एवं विषम हर एक परिस्थिति में सकारात्मक सोच एवं व्यवहार का प्रण लिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ विभाग के शिक्षकगण डॉ नागेश पाराशर (समन्वयक), डॉ. टीना यादव, डॉ नेहा वर्मा एवं डॉ निधि चौहान साथ ही वाणिज्य विभाग के शिक्षकगण डॉ. नेहा माथुर, डॉ. आशीष मेहता, डॉ अनुभा गुप्ता एवं डॉ. परिमिता सिंह उपस्थित रहे। यह जानकारी विभाग के डायरेक्टर डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा दी गई।