top header advertisement
Home - उज्जैन << गोठड़ा में शिक्षक दिवस मनाया गया

गोठड़ा में शिक्षक दिवस मनाया गया


उज्जैन 06 सितम्बर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा में सरपंच श्री पर्वत सिंह  की
अध्यक्षता में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप सरपंच श्री राहुल
आंजना द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनशिक्षा केंद्र पंथपिपलई के जनशिक्षक श्री
राजेश  नंदवाल एवं श्री कन्हैयालाल सोलंकी उपस्थित थे। साथ ही पीपल संस्था के उज्जैन जिले के
कोऑर्डिनेटर श्री आमिन खान भी उपस्थित थे। शाला की प्रभारी  प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योतिबाला
निगम, श्रीमती फरहाना खान, श्रीमती सीमा पीवाल, श्रीमती नेहा झाला और श्री अमृत सिंह केलकर
का भूतपूर्व सरपंच श्री संजय आंजना द्वारा पुष्पहार, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में श्री बाबूलाल पवार, श्री हाकम सिंह आंजना, श्री नारायण सिंह,  श्री मंजीलाल, श्री जीवन,
श्री भारत, श्री हरिराम, श्री ओम प्रकाश, श्री जीवन एवं ग्रामवासियों द्वारा भी शिक्षकों का सम्मान
किया।

Leave a reply