मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
उज्जैन 06 सितम्बर। बुधवार को शास्त्री नगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि में मास्टर
ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उप जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह कवचे तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री संदीप सोनी मौजूद थे।
कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी डॉ.संदीप नाडकर्णी ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में जिले के
सातों विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 20 मास्टर ट्रेनर्स को
प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया। इसमें 15 विधि-विधायी के और पांच मास्टर ट्रेनर्स ईवीएम के
तैयार किये गये। ये सभी मास्टर ट्रेनर्स अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मतदान दलों को
प्रशिक्षण देंगे और अपने ईआरओस की सहायता करेंगे। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया गया।
राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के बतौर डॉ.संदीप नाडकर्णी, डॉ.विजय कुमार सुखवानी, डॉ.इन्द्रेश
मंगल, श्री मनोज हिंगे, श्री राघवेंद्र सिंह राठौर, श्री रोहिताश्व शर्मा कार्य कर रहे हैं। जिला स्तरीय
मास्टर ट्रेनर्स में श्री राजेन्द्र पुरोहित, श्री राजकुमार पोरवाल, श्री विष्णु दीक्षित, श्री बीएस अखण्ड, श्री
गिरीश मकवाना, श्री जगजीत यादव, श्री अमितोज भार्गव का विशेष योगदान रहा। आज के प्रशिक्षण
में नाम निर्देशन, नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह, मतदान दलों का प्रशिक्षण, ईवीएम, वीवीपेट, पोस्टल
बैलेट एवं व्यय लेखा के बारे में जानकारी दी गई।