top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल लोक में बुजुर्ग महिला श्रद्धालु का हंगामा

महाकाल लोक में बुजुर्ग महिला श्रद्धालु का हंगामा


महाकाल लोक में महिला बुजुर्ग ने हंगामा करते हुए ई कार्ट गाडी के सामने खड़ी हो गई , हंगामे का वीडियो वायरल हो गया जिसमें महिला गाडी वाले से से झूट बोलकर गाडी से उतारने को लेकर विवाद कर रही है। वही एक अन्य युवक ने भी ई कार्ट चालकों की मनमानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है की वीडियो कब का है।

महाकाल लोक को देखने में दिव्यांग बुजुर्गो को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके चलते कई दानदाताओं ने ई-कार्ट गाडी दान में दी थी। लेकिन ई-कार्ट चालक अब भक्तों से रुपए की डिमांड करने लगे है। जो देता है उसे ले जाते है जो नहीं देता उसे साफ़ मना कर देते है। महाकाल लोक का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग महिला ई-कार्ट गाडी के सामने खड़ी होकर हंगामा कर रही है। वो चालाक को ई-कार्ट से उतारने का कारण पूछ रही है। इस दौरान वहां कई श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि ई-कार्ट के ड्रायवर ने उक्त महिला को बीच में उतार दिया और किसी अन्य भक्त को गाडी में बैठा लिया था। महिला ई कार्ट चालक से कह रही है कि बीच रास्ते मे झूट बोलकर कैसे उतारा मुझे जवाब दो और जिसको बुलाना है यही बुला में भी देखती हूँ कौन अधिकारी है। वहीं ई कार्ट चालक कहता सुनाई दे रहा है अधिकारी के आदेश है। महिला के साथ आए परिजनों ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर डाल दिया और लिखा कि श्री महाकाल लोक में ई- कार्ट जो की बुजुर्ग, दिव्यांग और वीआईपी के लिए रहती है उसमें युवाओं बच्चों को घुमाने व सिर्फ वीआईपी को प्राथमिकता दे रहे है।

Leave a reply