आराम कर रहे युवक और बच्ची को तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी
उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र जावासिया में घर के बाहर खाट पर आराम कर रहे युवक और बच्ची को तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची सहित युवक गंभीर घायल हो गए, घायल ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। अचानक हुए घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
शहर के चिंतामन जवासिया में मंगलवार रात घर के बाहर गोपाल आंजना 42 अपने नातिन सार्ष्टि के साथ खाट पर बैठे थे। रात करीब 9:30 बजे सफ़ेद कलर की कार ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहाँ पर गोपाल ने किशोर आंजना पर आरोप लगाते हुए जान से मारने की बात कही। कार से टक्कर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घायल गोपाल ने बताया कि टक्कर जानबूझकर मारी गई। घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । मामले में एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि घटना में धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर किशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुरानी रंजिश को लेकर हमला - चिंतामन थाना प्रभारी बालू सिंह मंडलोई ने बताया कि गोपाल के पुत्र करण और आरोपी किशोर के बीच 2 साल से रंजिश चली आ रही है वर्ष 2021 में करण ने नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला किया था इसी का बदला लेने के लिए कार से टक्कर मारकर जान से करने का प्रयास किया है आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।