राष्ट्रीय पुस्तक मेले में विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट द्वारा मालवांचल के साहित्यकारों का सम्मान किया गया
उज्जैन 06 सितम्बर। विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट द्वारा आज राष्ट्रीय पुस्तक मेले के मंच से दशहरा मैदान पर साहित्य साधना के लिये मालवांचल के 16 साहित्यकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय कुमार जे., सारस्वत अतिथि प्रो.हरिमोहन बुधोलिया, विशेष अतिथि डॉ.शोभा मिश्रा थी तथा अध्यक्षता प्रो.हरिसिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम के समन्वयक सूत्रधार वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.देवेन्द्र जोशी थे। जिन साहित्यकारों का सम्मान किया गया उनमें डॉ.देवेन्द्र जोशी, डॉ.प्रदीप उपाध्याय, डॉ.शैलेन्द्र पाराशर, श्री हरिशंकर शर्मा, कवियित्री श्रीमती सीमा जोशी, श्रीमती विद्या पंवार, डॉ.सईद आलम, डॉ.उर्मि शर्मा, श्री रमेश मनोहरा, डॉ.मोहित पांचाल, श्री प्रहलाद गुप्ता, डॉ.शोभा मिश्रा, डॉ.भारती कौशिक एवं डॉ.ममता चंद्रशेखर शामिल हैं। कार्यक्रम में निखिल प्रकाशन के श्री कृष्णमुरारी शर्मा मौजूद थे।