पुलिस की तरह इंवेस्टिगेशन कर अधिकारियों ने पकड़े चोर
उज्जैन के बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है एमपीईबी शंकरपुर के परिसर में रखे 140 बिजली के मीटर में से 85 मीटर अचानक गायब हो गए। जैसे ही कर्मचारियों को इसकी सुचना मिली तो उनके हाथ पांव फूल गए अधिकारियों ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि अटाले का सामान लेने वाली दो महिला इसमें शामिल थी। इसके बाद एमपीईबी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उन्हें खोजना शुरू किया और इनके डेरों तक पहुंचकर सारा सामान जब्त कर लिया। हालांकि, महिला आरोपी मौका देख कर फरार हो गई।
एमपीईबी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साहस, सूझ बुझ और पुलिस की तरह इंवेस्टिगेशन कर त्वरित रूप से की गई कार्यवाही के कारण कंपनी के मूल्यवान मीटर चोरी को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया। सोमवार दोपहर एक बजे एमपीईबी के शंकरपुर परिसर में स्थापित मीटर परीक्षण प्रयोगशाला के बाहर एक ग्रामीण डीसी का स्टाफ परीक्षण के लिए लगभग पांच झोले में 140 मीटर झोले में लाए थे।
झोला डीसी कर्मचारी बिना एंट्री करवाए बाहर रोड के किनारे रखकर अन्य कार्य से एरिया स्टोर में चले गए, जब कर्मचारी लगभग एक घंटे बाद बाहर आया तो मीटर स्थान पर नहीं पाने पर घबरा गए। आसपास तलाश एवं पूछताछ करने पर भी मीटर नहीं मिले l तब लैब प्रभारी विकास करवाडिया को कर्मचारी उक्त संबंध में सूचित कर मदद मांगी गई। लैब प्रभारी के निर्देश पर दीपक सराठे द्वारा लैब में स्थापित सीसीटीवी सिस्टम की जांच की गई जिसमें एक महिला के साथ एक अन्य युवती उक्त मीटर को चोरी करती दिखाई दी।