top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के घोंसला में ट्रक में भरी हुई गिट्टी एक युवक पर डालने से उसकी दर्दनाक मौत

उज्जैन के घोंसला में ट्रक में भरी हुई गिट्टी एक युवक पर डालने से उसकी दर्दनाक मौत


उज्जैन के घोंसला में ट्रक में भरी हुई गिट्टी एक युवक पर डालने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।सोमवार सुबह पुलिस को खबर लगने के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर डम्फर को जब्त कर लिया है।

घट्टिया थाने के एसआई लालचंद शर्मा ने बताया कि घोंसला में रहने वाला 40 वर्षीय गोवर्धन अपने पंचायत में काम करने वाले साले मुकेश के साथ सुबह शौच करने के लिए गया था। शौच से बहुत देर तक जब वो वापस नहीं आया तो उसने अन्य लोगो को बताया। काफी देर खोजने के बाद पता चला की मिटटी और गिट्टी से भरा एक डम्फर संभवत खाली करने के दौरान उसकी गिट्टी गोवर्धन के ऊपर डाल दिया। जिसके कारण गिट्टी में दबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी डम्फर चालक फरार है। हालांकि डम्फर को जब्त कर लिया गया है।

Leave a reply