top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला उज्जैन

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला उज्जैन


उज्जैन। म.प्र.पटवारी संघ जिला शाखा उज्जैन द्वारा प्रांतीय आव्हान पर चरणबद्ध हड़ताल का आज आठवां दिवस रहा। विदित हो कि म.प्र.पटवारी संघ की 25 वर्ष पुरानी ग्रेड पे की (2800) मांग को लकर समूचे प्रदेश के 19,000 पटवारी हड़ताल पर है। आज जिला शाखा उज्जैन में कोठी रोड़ स्थित धरना स्थल पर जिले के समस्त पटवारी एकत्रित हुए तथा आगामी दिवसों में हड़ताल की रूपरेखा तैयार की गयी।
मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष भगवानसिंह यादव ने बताया कि पटवारी वर्ष 2008 से आज दिनांक तक ग्रेड पे 2100 पर काम कर रहा है जबकि अन्य कर्मचारियों के संवर्गों का ग्रेड पे समय-समय पर बढ़ा दिये गये है। पटवारी द्वारा अपने मूल विभाग के कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्य जैसे निर्वाचन, स्वास्थ्य, पंचायत, लॉ एंड आर्डर, प्रोटोकॉल, कृषि आदि कई कार्य कराए जाते है जिसे पटवारी संवर्ग बड़ी मुस्तैदी से सम्पन्न करता है फिर भी पटवारी संवर्ग की इस वेतनमान संबंधी महत्वपूर्ण लंबित मांग को उपेक्षापूर्ण दृष्टि से देखा जा रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह है कि अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह पटवारियों की महापंचायत भी शीघ्र आयोजित कर समस्त लंबित मांगों को पूर्ण कर वेतनमान का लाभ दिया जावें।

Leave a reply