विद्या भारती मालवा केंद्रीय अधिकारी प्रवास प्रांत स्तरीय जिला केंद्र टोली बैठक सम्राट विक्रमादित्य भवन, उज्जैन
आज दिनांक 04 सितंबर को विद्या भारती की केंद्रीय योजना अनुसार विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री माननीय किशनवीर सिंह जी ने मालवा प्रांत के सभी जिला केदो की जिला केंद्र टोली के साथ संवाद किया।
स्क्रम में विद्या भारती मालवा के प्रांतीय संगठन मंत्री माननीय अखिलेश जी मिश्रा, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष माननीय डाॅ. कमल किशोर जी चितलांग्या, ग्राम भारती शिक्षा समिति के प्रांतीय सचिव आदरणीय सौभाग्य सिंह जी ठाकुर सहित प्रांतीय समिति के पदाधिकारी, पूर्णकालिक कार्यकर्ता, जिला केन्द्रों के प्राचार्य, सचिव, जिला प्रमुख, जिला सचिव, जिला प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
प्रथम सत्र में सभी जिला केन्द्रों के प्राचार्य ने अपने जिला केंद्र के विद्यालय का पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया।
इसमें प्रभावी शिशु वाटिका की 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं, छात्र संख्या, परीक्षा परिणाम, मानक परिषद अवलोकन, विद्यालय गतिविधियां, विशेष उपलब्धियां, संस्कार केंद्र संचालन आदि का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया। साथ विजन 2025 को दृष्टिगत रखते हुए आगामी योजनाओं को भी लक्षित किया गया।