नगर पालिक निगम उज्जैन कायाकल्प अंतर्गत नहीं निगम मद का दशहरा मैदान रोड, ठेकेदार से पुनः बनवाया गया
उज्जैन: नगर निगम द्वारा एल आई सी से दशहरा मैदान वाला रोड कायाकल्प अंतर्गत ना बनवाया जा कर उससे पूर्व निगम मद से बनवाया गया था। इस रोड की गारंटी अवधि शेष होने से निगम द्वारा संबंधित ठेकेदार श्री राहुल गुप्ता को निर्देशित किया गया। निर्देश के पालन में ठेकेदार द्वारा एस्फाल्टिंग वर्क इत्यादि करवाते हुए रोड को पुनः व्यवस्थित बनाया गया है। अर्थात सड़क कायाकल्प योजना की नहीं होकर निगम मद की थी, ठेकेदार की गारंटी में थी, ठेकेदार श्री राहुल गुप्ता द्वारा ये कार्य फिर से किया गया है।