आज निकली भादो मास की पहली शाही सवारी , 9 स्वरूपों में बाबा महाकाल ने दिये भक्तो को दर्शन
उज्जैन : विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार से आज भादो मास की पहली सवारी निकाली.. राजाधिराज की नौवीं सवारी है,जिसमें भोलेनाथ के 9 स्वरूपों के दर्शन दिये। इस बार अधिक मास पड़ने से विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार से निकलने वाली सवारी का क्रम लगातार जारी है। आज भादो मास की पहली सवारी में एक बार फिर चंद्रमौलेश्वर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। इस बार सवारी में महाकाल के 9 मुखारविंद शामिल हुये , जिनके दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा ।
सभा मंडपम में परंपरागत पूजन अर्चन के पश्चात शाम 4 बजे बाबा की सवारी मंदिर से निकली । जहां सशस्त्र बलों के टुकड़े उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पालकी रामघाट पहुंचेगी जहां शिप्रा जल से पूजन अर्चन के पश्चात पुनः सवारी दानी गेट, ढाबा रोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर होते हुए मंदिर पहुंचेगी।