भाजपा द्वारा पूर्व में घोषित घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को लेकर चल रहे विरोध
उज्जैन- भाजपा द्वारा घोषित घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को लेकर विरोध चल रहे। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को लेकर बैरवा एकता महासभा ने भी विरोध शुरू कर दिया हैं। समाज के पदाधिकारियों का कहना हैं कि। समाजजनों द्वारा समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग कि जा रही हैं। अगर समाजजन को भाजपा से टिकट नही मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।