मुरम से भरा डंपर सोए व्यक्ति के ऊपर डाला, दबाने से युवक की मौत
उज्जैन : आज आगर रोड स्थित घोसला कस्बे में एक अजीब हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। घौसला में इन दिनों सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। रात को सड़क किनारे गोवर्धन बागरी नामक युवक शराब के नशे में सोया हुआ था। जिस पर सड़क निर्माण में लगे एक डंपर चालक ने मुरम से भरा हुआ डंपर खाली कर दिया । जिसके चलते उसकी दबने से मौत हो गई। घटना का पता चलने पर राघवी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है । जिला उज्जैन एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि डंपर जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।