top header advertisement
Home - उज्जैन << विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले उज्जैन जिले के पटवारीयों ने कोठी रोड पर दिया धरना

विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले उज्जैन जिले के पटवारीयों ने कोठी रोड पर दिया धरना


उज्जैन : विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले उज्जैन जिले के पटवारीयों ने कोठी रोड पर दिया धरना, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी द्वारा 28 अगस्त से शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। यहां कोठी रोड पर कालिदास अकादमी के सामने पटवारीयों ने मंच लगाकर धरना दिया। दरअसल यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले किया जा रहा है। यहां बता दे की पटवारी की यह हड़ताल प्रदेश व्यापी है। यहां 2800 रुपए का वेतनमान करने, परिवहन और स्टेशनरी भत्ता, समय मान वेतनमान में विसंगति दूर करने जैसी मुख्य मांगे हैं। उज्जैन जिले में करीब 700 पटवारी हैं जो की सभी वर्तमान में हड़ताल पर हैं।

Leave a reply