top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में फिर वाहन चोरी, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

उज्जैन में फिर वाहन चोरी, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया


उज्जैन : उज्जैन में वाहन चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दो वाहन चोर प्रॉपर्टी ब्रोकर की घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो बदमाश गाडी चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है।

थाना चिमनगंज मंडी स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास शिवांश सिटी में रहने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर मनीष भावसार की बाइक शुक्रवार को घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश अपने मुँह पर कपड़ा कवर कर पहुंचे। इनमें से एक ने रेकी कर कुछ ही पलो में बाइक का लॉक तोड़ दिया। जिसके बाद घर के सामने ही खड़े होकर बिना किसी डर के गाडी को स्टार्ट कर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही सीसीटीवी खंगाले तो चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद थाना चिमनगंज मंडी में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले बुधवार को भी इंजिनियर की पौने तीन लाख रुपए की बुलेट चोरी हुई थी। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था। जिसमे चोर कुछ ही पलों में वाहन का लॉक तोड़कर बुलेट अपने साथ ले गए थे।

Leave a reply