top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन महाकाल लोक में सबसे महंगी दूकान 2 करोड़ में बिकी

उज्जैन महाकाल लोक में सबसे महंगी दूकान 2 करोड़ में बिकी


ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र 'श्री महाकाल लोक" में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बनाई 87 दुकानों को बेचकर नगर निगम मालामाल होने वाला है । निगम प्रशासन ने  दुकानें बेचने की तैयारी की थी जिसको लेकर अनेक लोगो ने निविदा डाली थी । जिसमे कम से कम 100 वर्ग फीट की एक दुकान की न्यूनतम कीमत 14 लाख रुपये तय की है। जिसमे हार फूल माला से लेकर फ़ूड ज़ोन की दुकान पाने के लिए शहर का हर व्यवसायी इच्छुक था यहां तक बाहर के लोग भी बेताब नजर आये । लोगो का  कहना था  कि दुकानों के आवेदन फार्म बेचकर ही नगर निगम करोडो रुपये  कमा लेगा। दुकानें ई-नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर बेची जाएंगी। इसमें आज फ़ूड जोन को लेकर बोली  शुरू हुयी शुरुआत 18  लाख 75  हजार रुपये से शुरू हुयी जो सबसे ज्यादा 2  करोड़ तक गई ये अपने आप में सबसे बड़ी बोली दूकान गई उसके बाद एक बड़ा फ़ूड ज़ोन कुल राशि 18  करोड़ में गया इसके साथ ही महाकाल फ़ूड ज़ोन की इन बोली के बाद अब जल्द महाकाल लोक में लोगो को फ़ूड का भी आनंद मिलने वाला है अभी तक महाकाल लोक के आसपास होटलो में लोगो को भोजन या नास्ते के लिए जाना पड़ता था फिलहाल इसे प्रशासन को मोटी रकम की आय महाकाल लोक के फ़ूड ज़ोन से हुयी है 

Leave a reply