बाबा महाकाल की नवम सवारी आज, धूमधाम से निकलेंगे, सवारी में श्री चंद्रशेखर मुखारविंद होगा शामिल
श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण के बाद अब भादो महिने की दो सवारी निकाली जाएगी। आज 4 सितंबर सोमवार को बाबा महाकाल की भादो माह की पहली व क्रम अनुसार नवम सवारी मंदिर परिसर से शाम 4 बजे धूमधाम से निकलेगी। सवारी के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर रजत पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर के रूप में विराजित होगें। वहीं हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, नवीन रथ पर श्री घटाटोप स्वरुप और दूसरे नवीन रथ पर श्री जटाशंकर और रथ पर नए स्वरूप श्री रूद्रेश्वर नया सप्तधान मुखारविंद के साथ ही रथ पर श्री चंद्रशेखर का नया रजत मुखौटा शामिल होकर भक्तों को दर्शन देंगे।